फेसबुक पासवर्ड रिकवर कैसे करे ( How To Recover Facebook Password) ? » My Amazing Tips
How to recover facebook password

फेसबुक पासवर्ड रिकवर कैसे करे ( How to recover facebook password) ?

आज के समय में लगभग सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है। अपने दोस्तो, परिवार, परिचितों के साथ संपर्क (contact) में रहने के लिये। और लगभग सभी लोगो फेसबुक को अपने मोबाइल फ़ोन (Smart Phone) पर फेसबुक एप (Facebook app) के द्वार चलाते है। फेसबुक एप से फेसबुक चलाने से होता ये है की आपको इसमें एक बार ही लॉगइन (Login) होना पड़ता है बार-बार लॉगइन होने की जरूरत नहीं होती। जिससे आप धीरे-धीरे अपना पासवर्ड भुल जाते है।

और किसी कारणों से आप को अपना मोबाइल फ़ोन बदलना पड़े या आप फेसबुक से किसी करण लॉगआउट (Logout) हो जाये तो आप अपने फेसबुक एप में लॉग इन नहीं कर सकते। इसलिए आपको फेसबुक का इस्तेमाल करने के साथ ही साथ आपको हमेसा इसके प्रायवेसी का ध्यान रखना जरूरी है। किसी कारणों से आप अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल गए है तो आपको यह जानकारी रखनी जरूरी है कि आप फेसबुक पासवर्ड रिकवर कैसे करे ( How to recover facebook password) ?

इसके लिये मै आप लोगो को कुछ स्टेप बता रहा हूँ जिसे आप फॉलो कर के अपने फेसबुक का पासवर्ड रिकवर कर सकते है। आप लोगो को मैं २ तरीके बताऊंगा पहला आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र से फेसबुक का पासवर्ड रिकवर कैसे करे और दूसरा आप अपने मोबाइल फ़ोन (Smart Phone) पर फेसबुक एप (Facebook app) से पासवर्ड कैसे रिकवर करे।

फेसबुक का पासवर्ड भुलने पे ऐसे करे रिकवर ( कंप्यूटर ब्राउज़र के द्वार) ।

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले, उसके बाद फेसबुक की वेबसाइट ( www.facebook.com) ओपन कर ले। उसके बाद निचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे।

फेसबुक पासवर्ड रिकवर कैसे करे ( How to recover facebook password) ?

Step-1 : सबसे पहले forgotten account?  पर क्लिक करे।

reset-fb-password-step-1
How to recover facebook password

Step-2 : forgotten account पर क्लिक करने के बाद  Find your account का पेज ओपन होगा। इसमें आप को अपना email id या mobile numberडाल कर सर्च ( Search) बटन पर क्लिक करे।

reset-fb-password-step-2

फेसबुक क्या है / फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये

Step-3 : Reset Your Password का पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अपना पासबुक का प्रोफाइल फोटो दिखेगा। प्रोफाइल फोटो को देख कर आप कन्फर्म कर ले की ये आप का ही अकाउंट हैं। साथ ही साथ आपको आप के ईमेल शोर्ट में दिखेगा, और आप का मोबाइल नंबर भी दिखेगा। अब आप अपने email या mobile में से किसी एक आप्शन (Option) को सेलेक्ट करे और continue button पर क्लिक करे।

reset-fb-password-step-3

Step-4 : इसके बाद आप को फेसबुक के तरफ से एक ६ अंक (6 digit) का कोड मिलेगा। अगर आप ने ईमेल (email) सेलेक्ट किया है तो आप को अपने ईमेल (email) पर मेल (mail) आयेगा और अगर आप ने अपना मोबाइल (mobile) आप्शन सेलेक्ट किया है तो आप के मोबाइल पर एक SMS आयेगा। अब आप ६ अंक (6 digit) का कोड यहाँ डाले और continue बटन पर क्लिक करे।

reset-fb-password-step-4

Step-5 : इसके बाद choose a new password का पेज ओपन होगा यहाँ आप को अपना नया पासवर्ड डालना है और याद रहे पासवर्ड स्ट्रोंग होना चाहिए। जैसे की small /big letter और अंक (digit- 12345) इसके साथ ही साथ स्पेशल करैक्टर (!@$#%&^%)। इन सब को मिला के एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाए। इसके बाद कंटिन्यू बटन ( continue button) पर क्लिक करे।

reset-fb-password-step-5

Step-6 : इसके बाद password changed का पेज ओपन होगा यहाँ भी आप को continue button पर क्लिक कर देना है।

reset-fb-password-step-6

अब आप देखंगे की आप का फेसबुक का अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो गया है। और आप आसानी से पहले के जैसा इसे चला सकते हैं।

reset-fb-password-step-7

फेसबुक का पासवर्ड भुलने पे ऐसे करे रिकवर (फेसबुक मोबाइल एप के द्वारा ) ।

हम में से बहुत ऐसे लोग है जो अपना फेसबुक सिर्फ मोबाइल से चलते है इन लोगों ने कभी भी कंप्यूटर ब्राउज़र का उपयोग नहीं किया है या कभी जरूरत नहीं पड़ी। अब मैं आप लोगो को दूसरा तरीका बताने जा रहा हूँ कि मोबाइल से फेसबुक पासवर्ड रिकवर कैसे करे।

Step-1 : सबसे पहले अपने मोबाइल (smart phone) में फेसबुक का एप (facebook app) ओपन करे। अब आपको लॉग इन स्क्रीन दिखेगा। यहाँ आप Forgot Password पर क्लिक करे।

reset-fb-password-mobile-app-step-1

Step-2 : अब आपको Find Your Account का स्क्रीन आएगा। यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) या अपना ईमेल (Email) डाल कर FIND YOUR ACCOUNT बटन पर क्लिक करे।

reset-fb-password-mobile-app-step-2

Step-3 : अब आपको Confirm Your Account का स्क्रीन आएगा। यहाँ आपको अपना फेसबुक का प्रोफाइल फोटो दिखेगा। प्रोफाइल फोटो को देख कर आप कन्फर्म कर ले की ये आप का ही फेसबुक अकाउंट हैं। प्रोफाइल फोटो के निचे आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दिखेगा। डिफ़ॉल्ट मोबाइल नंबर सेलेक्ट होगा। नहीं तो आप अपने सुबीधा के अनुसार कोई भी आप्शन सेलेक्ट कर ले। इसके बाद CONTINUE बटन पर क्लिक करे।

reset-fb-password-mobile-app-step-3

Step-4 : अब आपको फेसबुक के तरफ से एक SMS आप के मोबाइल नंबर (Mobile number) पर आएगा या आप ने ईमेल (Email) का आप्शन सेलेक्ट किया है तो ईमेल(email) पर ६ अंक (6 digit) का कोड आएगा।

अब आप इस ६ अंक (6 digit) के कोड को यहाँ पर टाइप करे और CONTINUE बटन पर क्लिक करे।

अगर आप को कोई SMS नहीं मिला है तो आप को निचे २ आप्शन (2 option) मिलेगा Send SMS Again और Get Code via Email, आप इन में से किसी को क्लिक कर के कोड आने तक वेट (wait) करे। अगर आप ने Send SMS Again पर क्लिक किया है तो आप के मोबाइल नंबर पे SMS आएगा और अगर Get Code via Email पर क्लिक किया है तो आपके ईमेल (EMAIL) पे कोड आएगा।

reset-fb-password-mobile-app-step-4

Step-5 : इसके बाद आप को Create a new password का स्क्रीन आएगा यहाँ आप को अपना नया पासवर्ड डालना है। फिर CONTINUE बटन पर क्लिक कर दे।

reset-fb-password-mobile-app-step-5

Step-6 : इसके बाद जो भी स्क्रीन आएगा आप को सिर्फ CONTINUE बटन पर क्लिक कर देना है। बस आप देखंगे की आप अपने फेसबुक अकाउंट में sucessfully अपने न्यू पासवर्ड से लॉगइन (Login) कर गए है।

reset-fb-password-mobile-app-step-6

यहाँ आप देख सकते है आप का फेसबुक अकाउंट पुरी तरह से ओपन हो गया और आप इसे आसानी से पहले के जैसे चला सकते हैं।

reset-fb-password-mobile-app-step-7

इस तरह आप देख सकते है कि कितने आसान तरीके से आप ने अपना फेसबुक का पासवर्ड रिकवर कर लिया।

Final word: आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट बहुत हेल्पफुल लगा होगा, अगर हेल्पफुल लगा हो तो आप कमेंट करे और अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करे।

Leave a Comment