एक मोबाइल में 2 वॉट्सऐप कैसे चलाए? (ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye) » My Amazing Tips
ek-mobile-se-do-whatsapp-kaise-chalaye

एक मोबाइल में 2 वॉट्सऐप कैसे चलाए? (ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye)

Hello दोस्तों, क्या आप भी एक मोबाइल में दो वॉट्सऐप कैसे चलाए ?(ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye) सीखना चाहते हैं। क्या आप के पास भी ड्यूल सिम वाला मोबाइल फ़ोन है और आप Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं? और कही न कही आप के मन में भी आता होगा कि कास मै एक ही मोबाइल में 2 whatsaap का इस्तेमाल कर सकता,  तो ये पोस्ट आप के लिये है। इस पोस्ट के माध्यम आप सिख सकते है कि एक मोबाइल में दो वॉट्सऐप कैसे चलाए ?(ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye)

2 Whatsapp का इस्तेमाल क्यों जरूरी है?

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग है जो अपनी पर्सनल लाइफ (Personal life) और प्रोफेशनल लाइफ (Professional life) को अलग अलग रखना चाहते हैं और उनलोगों को पता नहीं है की एक मोबाइल में दो वॉट्सऐप कैसे चलाए (ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye)

आज हम लोग यही सिखने वाले है कि एक मोबाइल में दो वॉट्सऐप कैसे चलाए, दोस्तों आज के बर्तमान समय में लगभग सभी लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन है और सब से जायदा लोग Andriod फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और सभी मोबाइल फ़ोन में ड्यूल सिम (Dual sim) की सुबीधा है। और सभी लोग किसी ना रूप में अपने जरूरत के मुताबिक WhatsApp का इस्तेमाल अपने डेली लाइफ में करते हैं। जिनके मोबाइल में WhatsApp इनस्टॉल नहीं है वो लोग इस लिंक पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं Click here…

एक मोबाइल में 2 WhatsApp कैसे चलाए?(How to use dual whatsapp in one mobile)

तो अगर ड्यूल सिम (Dual sim) है तो क्यों न ड्यूल वॉट्सऐप (Dual Whatsapp) का भी इस्तेमाल कर सके। आज के बर्तमान समय में जितने Android Mobile मार्किट में मिल रहे है उन में से जायदातर मोबाइल में App clone / App Twin की सुबीधा उपलब्ध है जिसके द्वरा आप दो वॉट्सऐप (dual whatsapp android) का इस्तेमाल कर सकते है।

और जिनके मोबाइल में App Clone / App Twin की सुबीधा नहीं है उनके लिये भी मै अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि Third party app को इनस्टॉल कर के वो लोग भी दो वॉट्सऐप (Dual Whatsapp) अपने मोबाइल में चला सकते हैं।

इसके लिए आप को निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिनके मोबाइल में App Clone की सुबीधा है। 

एक मोबाइल में दो वॉट्सऐप कैसे चलाए? (ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye)

Step #1 : सबसे पहले अगर आप के मोबाइल में Whatsapp नहीं है तो Google play store पर जाए और वहा से Whatsapp डाउनलोड कर के Install कर ले। और अगर Whatsapp पहले से इनस्टॉल है तो second step को फॉलो करे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #2 : अब आप अपने मोबाइल के setting में जाए। यहाँ आप थोडा निचे स्क्रॉल करे, निचे आप को App Cloner का आप्शन दिखेगा। और जिनके मोबाइल में App Cloner नहीं दिखे तो App Twin का आप्शन दिखेगा, इस आप्शन पे आप क्लिक कर दे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #3 : अब आप को अपने मोबाइल में जितने apps है यहाँ दिखेगा, इसमें आप को WhatsApp भी दिखये देगा, जो की off दिखेगा। इस आप्शन पे क्लिक कर इसे on कर दे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #4 : अब आप को Enable App Cloning का आप्शन दिखेगा, इसके right side में एक toggle button है इसे क्लिक कर के on कर दे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #5 : जैसे ही आप Enable App Cloning on करेंगे एक popup open होगा जहाँ आप अपने clone किये App को अपने मर्ज़ी से rename कर सकते हैं। Rename करने के बाद Save button पे क्लिक कर दे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #6 : अब आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पे आ जाए और आपने जो WhatsApp को  जिसे  clone किया है उस पे क्लिक कर उसे ओपन करे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #7 : अब आप के नए WhatsApp का होम स्क्रीन ओपन होगा, यहाँ आप को AGREE AND CONTINUE का बटन दिखेगा। इस बटन पे क्लिक कर दे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #8 : अब WhatsApp आप से जो भी permission मांगे उसे Allow कर आगे बढे। इसके बाद अब आप को अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस नंबर से आप WhatsApp का न्यू अकाउंट बनाना चाहते हैं। फिर निचे Next बटन पे क्लिक कर दे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step #9 : अब आप को WhatsApp के तरफ से एक वेरिफिकेशन (Verification) कोड SMS के द्वरा मिलेगा। और आप का मोबाइल इस कोड को खुद से डिटेक्ट कर लेगा और आटोमेटिक fillup हो जायेगा। अब नोर्मल्ली आप WhatsApp का जैसे सेटअप करते है वेसे ही करना है। जैसे की profile photo, आदि।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

इस तरह आप देख सकते है कितने ही आसानी तरीके से आप ने अपने मोबाइल में 2 WhatsApp अकाउंट बना लिया।

जिनके मोबाइल में App Clone का आप्शन नहीं है वो अपने मोबाइल में दो वॉट्सऐप कैसे चलाए? (ek phone me do whatsapp download)

अगर आप के मोबाइल में App Clone का आप्शन नहीं है तो भी आप 2 WhatsApp अपने मोबाइल में चला सकते हैं। इसके लिए आप को एक थर्ड पार्टी App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा। वेसे तो play store पे बहुत सरे App Clone apps है, आप इनमे से किसी को इनस्टॉल कर के इस्तेमाल कर सकते हैं। पर मै यहाँ आप को एक app के बारे में बताऊंगा।

जिसका नाम है Parallel Space, सबसे पहले आप को play store जाए और सर्च करे Parallel Space और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले, या लिंक पे क्लिक करे Click here… इनस्टॉल करने के बाद निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Parallel Space के द्वार एक मोबाइल में 2 WhatsApp कैसे चलाए (How to use dual WhatsApp using Parllel Space App)

एक मोबाइल में 2 वॉट्सऐप कैसे चलाए? (ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye)

Step-1 : सबसे पहले Paraallel Space को ओपन करे, उसके बाद जो भी परमिशन मांगे Allow कर दे। इसके बाद START बटन पे क्लिक करे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step-2 : अब आप को जिस App का Clone करना हो उस App के आइकॉन पर टेप करे, यहाँ मुझे WhatsApp को क्लोन करना है। फिर निचे Add to Parallel Space बटन पे क्लिक कर दे।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

Step-3 : अब को आप को जो स्क्रीन दिखेगा यहाँ से आप अपने WhatsApp Add कर सकते हैं। इसके बाद आप देखेंगे कि आप का WhatsApp Clone हो गया।

ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye

दोस्तों इस तरह आप देखे कि जिसके मोबाइल में App Clone का आप्शन नहीं है वो भी अपने मोबाइल में कितने आसानी से एक मोबाइल में 2 वॉट्सऐप ek-mobile-me-do-whatsapp चला सकता हैं।

यह भी पढ़े :

Final word : आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट बहुत हेल्पफुल लगा होगा एक मोबाइल में 2 वॉट्सऐप कैसे चलाए? (ek-mobile-me-do-whatsapp-kiase-chalaye), अगर हेल्पफुल लगा हो तो आप कमेंट करे और अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करे।

Leave a Comment