क्या आप अपने स्मार्ट फ़ोन में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है , और आप को ज्यदा डेटा की जरूरत पड़ती है ? यदि आप का भी जवाब हाँ है तो ये पोस्ट आप के लिये बहुत लाभदायक हैं। इसके लिये आप को बाज़ार से सिर्फ स्नैक्स खरीदने की जरुरत है और Lays, Kurkure, Uncle Chips और Doritos के खरीदें पे पाएं 2GB इंटरनेट फ्री डेटा
दरअसल बात ये है कि Airtel अपने ग्राहकों के लिये एक बहुत ही शानदार ऑफर ले कर आया हैं। Airtel के इस ऑफर के तहत आप कुरकुरे, लेज, डॉरिटोज और अंकल चिप्स खरीदने पर ग्राहकों को 2 GB तक 4G डाटा बिलकुल फ्री मिल रहा हैं। यह ऑफर Airtel और PepsiCo India की पार्टनरशिप के तहत दिया जा रहा है।
Table of Contents
ऑफर कब से शुरु हैं?
यह ऑफर 1 सितंबर 2020 से कुरकुरे, लेज, डॉरिटोज और अंकल चिप्स खरीदने पर 2जीबी तक 4G फ्री डेटा का का लाभ मिलेगा।
किस चीज की खरीद पर मिलेगा कोड?
यह ऑफर PepsiCo के चार प्रोडक्ट्स कुरकुरे, लेज, डॉरिटोज और अंकल चिप्स पर मिलेगा। डील के अनुसार Airtel prepaid यूजर को 10 रुपये और 20 रुपये वाले दोनों कीमत के पैकेट पर 4G का ऑफर मिलेगा। 10 रुपये की कीमत वाले पैकेट पर 1 GB मुफ्त डेटा और 20 रुपये की कीमत वाले पैकेट पर 2 GB मुफ्त डाटा मिलेगा।
फ्री डाटा कैसे मिलेगा ?
कुरकुरे, लेज, डॉरिटोज और अंकल चिप्स जिसे फ़ूड और स्नैक्स के सामान सामिल हैं। इनमे से किसी भी सामान को खरीदने पर आप को 2 GB तक डाटा फ्री मिलेगा। इन सभी सामान के पैकेट के अन्दर आप को एक Airtel Promocode मिलेगा जो कि 12 अंक का होगा। इस कोड का लाभ उठाने के लिये आप को Airtel Thanks ऐप को आप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद इस ऐप को ओपन कर के इसके My Coupons सेक्शन में जाना होगा, और वह इस कोड को डालना होगा। हर Promocode अलग-अलग रहेगा और यह उस कोड और अमाउंट पर निर्भर होगा कि आप को कितना GB डाटा मिलेगा।
इस फ्री इन्टरनेट डाटा की वैधय्ता कितने दिनों की होगी ?
इस Promocode के तहत आप को जो भी डाटा मिलेगी उसकी वैधय्ता सिर्फ 3 दिनों की होगी। और Airtel company इस ऑफर को 31 जनवरी 2021 तक अपने यूजर के लिए चलाएगी।
सुझाव:
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको यह ध्यान रखना है कि जो पैकेट आप खरीद रहे हैं, वह Promocode ऑफर वाला ही हो। नहीं तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे।