फेसबुक Two-Factor Authentication एक दोहरी सुरक्षा प्रणाली है। जिसे आप अपने फेसबुक एकाउंट में एक्टिव कर के अपने एकाउंट की सुरक्षा दोगुना कर सकते है।
यदि आप को यह डर है कि आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड किसी को पता चल गया है या ये डर है कि आप का अकाउंट हैक हुआ है तो मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया है की अगर ऐसा हुआ हो तो आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करे।
आज हम लोग सिखने वाले है कि अपने फेसबुक अकाउंट को ओर भी ज्यदा सुरक्षित कैसे बना सकते है। तो इसके लिये फेसबुक का एक फीचर (Feature) है Two-Factor Authentication इसे active कर के अपने अकाउंट को दोगुना सुरक्षित कर सकते है।
इसे active करने के बाद होता ये है की आप या कोई भी जो आप का पासवर्ड अगर जान भी गया है तो जैसे ही वो लॉगइन करेगा आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (one time password) कोड sms के द्वरा फेसबुक के तरफ से मिलेगा। और जब तक ये कोड आप डालेंगे नहीं आप का फेसबुक अकाउंट लॉग इन नहीं होगा। चाहे आप का पासवर्ड कोई भी जान जाए वो लॉग इन नहीं कर सकता।
इसके लिए आप को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपने एकाउंट में Two-Factor Authentication active कर सकते है।
Table of Contents
अब हमलोग देखते है Two-Factor Authentication active कैसे करे?
Step -1 : सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में फेसबुक एप ओपन कर लेना है। इसके बाद उपर right corner पर तीन लाइन पे क्लिक करना है।
Step – 2 : इसके बाद जो स्क्रीन ओपन होगा निचे स्क्रॉल करना है और वहां Setting & Privacy आप्शन दिखेगा। इस आप्शन पे क्लिक कर दे।
Step -3 : इसके बाद जो स्क्रीन ओपन होगा यहाँ आप Setting वाले आप्शन पर क्लिक कर दे।
Step -4 : इसके बाद Account Settings का स्क्रीन ओपन होगा यहाँ आप Security and Login आप्शन पे क्लिक कर दे।
Step -5 : इसके बाद Security and Login स्क्रीन ओपन होगा। स्क्रॉल कर के निचे के तरफ आप को Two-Factor Authentication आप्शन पे क्लिक कर दे।
Step -6 : इसके बाद Help Protect Your Account का स्क्रीन ओपन होगा यहाँ आप को निचे Text Message (SMS) वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लेना हैं। और Continue बटन पे क्लिक कर दे।
Step -7 : इसके बाद जो स्क्रीन ओपन होगा यहाँ आप को अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर लेना है जो मोबाइल नंबर आप ने फेसबुक में ऐड किया है। यदि आप ने मोबाइल नंबर ऐड नहीं किया है तो Add Phone Number के आप्शन को सेलेक्ट कर के अपना मोबाइल नंबर ऐड कर दे। और Continue बटन पे क्लिक कर दे।
Step -8 : इसके बाद Enter Code का स्क्रीन ओपन होगा। यहाँ आप को वो कोड डालना है जो SMS आप के मोबाइल नंबर पर आया है। SMS आने में थोडा समय भी लग सकता है इसके लिये आप थोडा इन्तेजार करे। अगर समय ज्यदा हो गया है और SMS कोड नहीं आया है तो RESEND CODE पे क्लिक करे। और Continue बटन पे क्लिक कर दे।
Step -9 : कोड डालने के बाद आप से आप के फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मांगा जायेगा। ये Security Reasion से पासवर्ड मांगा जाता है। यहाँ आप को अपना पासवर्ड डाल के CONTINUE बटन पे क्लिक कर देना है।
Step -10 : जैसे ही आप पासवर्ड डालते है उसके बाद आप को एक स्क्रीन दिखेगा Two-Factor Authentication Is On. मतलब आप का Two-Factor Authentication Sucessfully active हो गया है। और Continue बटन पे क्लिक कर दे।
इस तरह आप देख सकते है कितने ही आसन तरीके से आप ने अपने फेसबुक अकाउंट में Two-Factor Authentication Active कर लिया और अपने अकाउंट को पहले से भी ज्यदा सुरक्षित कर लिया।
यह भी पढ़े :
- फेसबुक क्या है / फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये
- फेसबुक का पासवर्ड भुलने पे ऐसे करे रिकवर
- फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
Final word: आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट बहुत हेल्पफुल लगा होगा, अगर हेल्पफुल लगा हो तो आप कमेंट करे और अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करे।