Facebook एक Free online social network website है। आज सायद ही कोई ऐसा सक्श होगा जिसे फेसबुक (facebook) के बारे में पता नहीं हो। लेकिन आज भी बहुत ऐसे लोग है जिनको फेसबुक के बारे में कुछ जानकारी नहीं है या बहुत काम जानकारी है। इसलिए मैं ऐसे लोगो के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूँ और स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की फेसबुक कैसे चलाया या उपयोग किया जाता है।
हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने २००४ (2004) में फेसबुक (facebook) की स्तपना किया था। उस समय इसका नाम द फेसबुक(The facebook) था। धीरे धीरे यह इतना फेमस हो गया की २००५( 2005) में इसका नाम द फेसबुक(The facebook) से बदल कर फेसबुक(facebook) का दिया गया। यह बिभिन्न भाषा में उपलब्ध है।
जो भी सक्श जिसकी उम्र १३ वर्ष या इससे जायदा है फेसबुक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फेसबुक पर आप अपने दोस्तो, परिवार, परिचितों के साथ संपर्क(contact) में रह सकते है। यह एक बिल्कुल फ्री वेबसाइट है जहाँ आप फ्री में अपना account बना सकते है। आप अगर अपने दोस्तो, परिवार, परिचितों वालो से कही दूर रहते है तो आप और आप के दोस्तो, परिवार, परिचितों फेसबुक (facebook) पर एक दूसरे के संपर्क में रह सकते है।आप Facebook पर अपने दोस्तो, परिवार, परिचितों को search कर उनको friend request send करते है उसके बाद आपके दोस्तो, परिवार, परिचितों द्वारा आपका friend request accept करते है। उसके बाद आप उन सब लोगो से चैट कर सकते है, वीडियो कॉल(Video call)/कॉल कर के ऑनलाइन बात भी कर सकते है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपना बिचार शेयर करते हैं।
Facebook पर बहुत सारे पेज और ग्रुप बने हुए है जिसको आप फॉलो(follow) / लाइक(like) कर के लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है।जैसे की आप के प्रिय नेता, अभिनेता, खलाड़ी, समाचार (news) आदि, उनके पेज को लाइक/ फॉलो करें के उनके लेटेस्ट एक्टिवेटी के बारे में जान सकते है। आज कल facebook पर बहुत सारे ऐसे पेज और ग्रुप बने हुए है जहाँ आप जॉइन होकर अपनी एजुकेशन नॉलेज बढ़ा सकते हैं। यहाँ तक की आप भी अपने लिए पेज और ग्रुप बना सकते है। और आप को जिस फील्ड में नॉलेज है उसके बारे में शेयर कर सकते हैं और अपने ग्रुप/पेज में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जॉइन करा के एक दुसरे का हेल्प कर सकते है।
इस तरह से facebook के बहुत सारे फायदे है जो मैं आप लोगो को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा। सब से पहले हम लोग facebook पर एकाउंट बनाना सीखते है।
फेसबुक को आप बहुत सरे डिवाइस (स्मॉर्ट फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट, कंप्यूटर ) के द्वारा चला सकते है जिसमे इंटरनेट की सुबिधा हो।
Table of Contents
फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये (How to make a Facebook account) ?
Facebook account बनाने के लिए सबसे पहले आप के पास एक ईमेल आइडी या एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। जैसा की आप को पता है facebook एक ऑनलाइन वेबसाइट है तो इसके लिए इंटरनेट का होना जरूरी है।
Step-1 : फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट
सब से पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है। यहाँ मैं गूगल क्रोम (google chrome) का यूज़ करूँगा। ब्राउज़र ओपन होने के बाद आप यूआरएल बार मे सिम्पली टाइप करेंगे www.facebook.com उसके बाद कीबोर्ड में एंटर बटन को दबाना है। थोड़ी देर में facebook का पेज ओपन हो जाएगा। जहा आप को सबसे ऊपर बाये (left) साइड में facebook का लोगो दिखाई देगा और दाहिने (right) साइड में लॉगिन बॉक्स बना होगा। लेकिन लॉगिन करने से पहले आप को फेसबुक में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए फेसबुक में लॉगिन के नीचे ही आप को रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिख रहा होगा। आप नीचे चित्र में भी देख सकते है रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिख रहा है। अब स्टेप बई स्टेप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरेंगे।
Step-2 : फेसबुक की मोबाइल ऐप
आप अपने मोबाइल के ऐप स्टोर में जाकर फेसबुक टाइप कर सर्च करे और उसे डाउनलोड कर के अपना अकाउंट बनाए।