आज कल फेसबुक का इस्तेमाल सभी लोग करते है। पर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको पता नहीं की फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे (How to change Facebook password)?
फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना बहुत ही आसान है इसे कोई भी जब चाहे अपने फेसबुक का पासवर्ड बदल सकता हैं अपने जरूरत के अनुसार। सबसे पहले बात ये है कि फेसबुक का पासवर्ड बदलने की जरूरत कब पड़ती है।
Table of Contents
फेसबुक का पासवर्ड कब बदले और क्यों बदले ?
- जब आप का पासवर्ड कोई जान जाए।
- आप को ऐसा लगे की किसी ने आप के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया हो।
अगर आप को कभी भी ऐसा लगे की आप का फेसबुक पासवर्ड किसी को पता चल गया है या कोई आपका फेसबुक अकाउंट चला रहा है तो आप को अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए। अगर आप पासवर्ड चेंज नहीं करते है तो हो सकता है आप के फेसबुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल (Misuse) हो और आप के अकाउंट से किसी को गलत मेसेज किया जाए या आप के अकाउंट पे कोई गलत पोस्ट किया जाए जिससे आप की छबी लोगो के बिच ख़राब हो।
और दूसरा ये हो सकता है किसी ने आप के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया हो और आप को पता भी ना चले और आप के अकाउंट का मिसयूज किया जा रहा हो।
आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आप जान सकते है कि
फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे (How to change Facebook password)?
Step-1 : सबसे पहले आप अपने फेसबुक एप को ओपन करे। अब आप ऊपर राईट कार्नर में 3 लाइन पे क्लिक करे।
Step- 2 : इसके बाद आप निचे स्क्रॉल करे यहाँ आप को Setting & Privacy का आप्शन (option) दिखेगा, यहाँ आप क्लिक करे।
यह भी पढ़े :
Step- 3 : इसके बाद आप को एक Setting बटन दिखेगा यहाँ आप क्लिक करे।
Step- 4 : इसके बाद आप Security and Login बटन पर क्लिक करे।
Step- 5 : इसके बाद Change password पर क्लिक करे।
Step- 6 : इसके बाद आप को Change password का स्क्रीन दिखेगा। यहाँ आप को पहले अपना पुराना पासवर्ड टाइप करना होगा उसके बाद आप जो पासवर्ड चेंज (New Password) करना चाहते है वो टाइप करे उसके बाद इसी पासवर्ड को एक बार फिर से टाइप करे (Re-type new password)। फिर Save changes पर क्लिक करे दे।
इस तरह आप देख सकते है कितने आसानी से आप ने अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल लिया और जान लिया की फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे (How to change Facebook password)?
Note : New password बदलते टाइम याद रखे की आप अपना पासवर्ड स्ट्रोंग रखे। कभी भी अपने नाम, मोबाइल नंबर इन सब का पासवर्ड के लिए इस्तेमाल न करे नहीं तो कोई भी आसानी से अंदाज़ा लगा सकता है कि आप का पासवर्ड क्या है। आपको हमेसा 6 character से जायदा का पासवर्ड रखना चाहिए। और छोटे/बड़े अक्षर, नंबर और स्पेशल character (!@#$%^), इन सब को मिला के एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाए। और समय-समय पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए जिससे आप का अकाउंट सुरक्षित रहे।
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को और ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते है तो Facebook Two-Factor Authentication active कर सकते हैं।